मेहनत से मत डर , मेहनतकश बन

Daily writing prompt
In what ways does hard work make you feel fulfilled?

चींटी सौ बार दीवार पर चढ़ती है ,गिरती है , फिसलती है ,

जब तक चढ़ नही जाती ,वो हार नही मानती है ।

Hard work , मेहनत ऐसी क्रिया या activity है जो किसी न किसी purpose से की जाती है । वो मेहनत किसी भी तरह की हो सकती है । घर साफ़ करने से लेकर लिखना ,खाना बनाना , daily exercise or your profession .

घर की सफ़ाई

यदि घर की सफ़ाई के लिए मेहनत करते हैं और घर साफ़-सुथरा रहता है और रहने में सुकून मिलता है ।

लिखना

जब आपके मन में चल रहे विचार पूरी शिद्दत से भावनाओं में डुबो कर आप उन्हें शब्दों में पिरोते हैं तो मेहनत सफ़ल लगती है ।

खाना बनाना

खाना बनाना बहुत मेहनत का काम है खास कर भारत में । क्योंकि हमारे खाना बनाने का तरीका बहुत लंबा और variety का होता है । जब घर वाले आपके बनाए खाने की दिल से प्रशंसा (appreciate) करते हैं तो खाना बनाने की मेहनत , बुरी नही लगती , खुशी मिलती है ।

Daily Exercise

शरीर को स्वस्थ और चुस्त रखने के लिए की गई Exercise मुझे satisfaction और खुशी देती हैं ।

Unconditional hard work

माँ अपने बच्चों को बड़ा करने में अपने सपने , अपनी इच्छाएँ सब भूल जाती है । वो दिन-रात घर , बाहर काम करते थकान याद नही करती । उसे बस अपने बच्चों का भविष्य बनाना याद रहता है । जब उसके बच्चे कामयाब होते हैं तो वही माँ उनकी कामयाबी में अपने सपने और इच्छाएँ पूरी कर लेती है । वो जीवन भर की तकलीफ़ें और मेहनत भूल जाती है । मैं भी वैसी ही और माँओं की तरह एक माँ हूँ ।

Profession

जब आप बात profession में मेहनत की करते हैं तो आप पूरी ईमानदारी से hard work करते हैं । यदि मैं सच्चाई से कहूँ तो उसके बदले में monetary gain की expectation रहती है । जब आपको अपनी ईमानदारी और मेहनत के अनुसार मेहनताना मिलता है तो वो आपके लिए motivation होता है । मेरे साथ भी वही है ।